मनाली (Manali) में हरियाणा के दो युवकों (Youth) से 105.62 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस (Police) थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर माउंटेनएरिंग इंस्टिट्यूट अलेउ के पास इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
इस दौरान कपिल कुमार (29) निवासी जलालपुर कलां जिला जींद (हरियाणा) एवं संचित (27) निवासी गांधी नगर जिला जींद (हरियाणा) को संदेह के आधार पर तलाशी ली गई। इस दौरान दोनों के कब्जे से 105.62 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना मनाली में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 एवं 29 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। पुलिस बरामद नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख़्त से संबंधित नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।