नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय (College) नगरोटा बगवां में मंगलवार को एक कार्यशाला (Workshop) हुई। करियर (Career) परामर्श और मार्गदर्शन एवं रोड सेफ्टी (Road safety) सेल के सौजन्य से ड्रग जागरुकता व रोड सेफ्टी पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी, एसएचओ चमन और प्रो. संजय शर्मा ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया।
एसएचओ चमन ने अपने प्रभावशाली व्याख्यान में युवाओं में बढ़ते ड्रग्स के उपयोग, इसके दुष्परिणामों और समाधान के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मैंने भारतीय सेना में देश की सेवा की है और नशे का खात्मा मेरी प्राथमिकता रहेगी। मैं कोशिश करूंगा कि महाविद्यालय के बच्चों के लिए परिसर में पुलिस भर्ती की प्रतियोगिता परीक्षाओं की मुफ्त जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरी नशे और रोड सेफ्टी पर जीरो टोलरेन्स होगी। महाविद्यालय के कॉमर्स के बच्चों में से रुचि, आश्रिका सूद और सारांश ने नशे के खतरों पर अपने विचार साझा किए और जागरुकता का संदेश दिया।
प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सोनी ने ड्रग्स की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए समाज, परिवार और शिक्षा संस्थानों की संयुक्त जिम्मेदारी को रेखांकित किया। उन्होंने इसके बढ़ते प्रचलन को आर्ट ऑफ लिविंग की सुदर्शन क्रिया से खत्म करने की बात पर बल दिया। कार्यशाला में रोड सेफ्टी पर भी विचार-विमर्श किया गया। यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा उपायों को अपनाने पर जोर दिया गया। इस दौरान संजय शर्मा, डॉ. माधवी पराशर, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. रचना ठाकुर और डॉ. ओंकार चंद सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। कार्यशाला का धन्यवाद एवं राष्ट्रीय गान के साथ समापन हुआ।