नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
नगरोटा पुलिस (Police) स्टेशन के तहत पुलिस ने 40.56 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों (Youth) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। युवकों की पहचान शाहपुर और मोहाली निवासी के रूप में हुई है। डीएसपी (DSP) कांगड़ा अंकित शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस को विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली थी कि डिग्री कॉलेज (College) नगरोटा बगवां के पास सफेद रंग की आई-20 कार के अंदर बैठे दो युवकों से पार चिट्टा हो सकता है।
स्टीयरिंग के कवर के अंदर छिपा कर रखा था चिट्टा
पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम बनाई गई और कार की ठीक से तलाशी ली गई। कार में बैठे दोनों ने बड़ी चतुराई से स्टीयरिंग के कवर के अंदर 40.56 चिट्टा छिपा कर रखा था। इसके साथ ही पुलिस ने 4 मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड, कैश और आई-20 कार भी जब्त की।
आरोपियों को शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा
एक आरोपी निहाल मनचंदा (24) निवासी सिरसा हरियाणा, लेकिन वर्तमान में मोहाली (पंजाब) में रह रहा है। वहीं दूसरा अखिल राणा (22) शाहपुर से है। दोनों मोहाली में काम कर रहे हैं। इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हें शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।