कांगड़ा। पुलिस (Police) ने 19.17 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार (Arrest) किए हैं। आरोपी पुराना कांगड़ा बनेर खड्ड पुल के पास नशे की खेप को बेचने की फिराक में थे। कांगड़ा जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इसी के अंतर्गत पुलिस की विषेश टीम ने गश्त के दौरान नितिन राणा राणा निवासी गांव द्रमनाला डाकघर धुलारा तहसील सिन्हुता जिला चंबा उम्र 26 साल और साहिल कुमार निवासी गांव अनसोली डाकघर मटौर तहसील व जिला कांगड़ा उम्र 26 साल के कब्जे से 19.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
आरोपी काफी समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय थे और लगातार पुलिस के निशाने पर थे। वे जब अपनी कार में चिट्टे की खेप लेकर बेचने की फिराक में थे तो जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से 19.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कांगड़ा में केस दर्ज अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकी नशे के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों को तुरंत काबू करके नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।