देहरा। पुलिस ने बनखंडी में ज्वेलरी की दुकान (Shop) में हुई चोरी की वारदात में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। इससे ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी का केस (Case) सुलझ गया है। पुलिस (Police) थाना हरिपुर की चौकी रानीताल के अंतर्गत हुई वारदात के केस को पुलिस ने तीन माह (Month) में सुलझा लिया है।
पंजाब से पकड़े हैं दोनों आरोपी
आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गगन उर्फ गगी (22) और सलमान उर्फ रहमान (23) निवासी हारीफके के रूप में हुई है। आरोपियों को पुलिस ने फिरोजपुर (पंजाब) से गिरफ्तार किया है। बनखंडी की पीताम्बरा ज्वेलर्स की दुकान से 17 अगस्त को चोरी की वारदात हुई थी। इसमें दुकान का शटर तोड़कर करीब 8 लाख के सोने और चांदी के गहने चोरी कर लिए गए थे।
वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी
वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। वारदात के लगभग 15 दिन में पुलिस ने एक आरोपी आदित्य उर्फ राहुल निवासी बानो वाला बेहड़ा भारतनगर फिरोजपुर (पंजाब) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ चोरी में प्रयोग किए गए वाहन को फिरोजपुर से रिकवर कर लिया गया था। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने कहा कि इस केस में तीन गिरफ्तारियां हुई हैं।