कांगड़ा। शहर के बाइपास रोड पर मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे (Accident) में श्रद्धालु महिला (Woman) की मौत (Death) हो गई है। वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल (Injured) हुई। पुलिस (Police) थाना कांगड़ा के तहत हुई इस दुर्घटना की शिकायत अशोक कुमार वर्मा निवासी 120 पटेल नगर गोमटगिरी तहसील और जिला इंदौर मध्य प्रदेश ने दर्ज करवाई है।
अशोक कुमार ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ माता बज्रेश्वरी देवी के दर्शन करने आए थे। दुर्घटना के समय वह अपनी पत्नी सुप्रिया वर्मा (42), सास शारदाबाई (68), ससुर लक्ष्मीनारायण और अन्य रिश्तेदारों के साथ कांगड़ा बाइपास रोड पर खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन के चालक सुनील कुमार ने सड़क किनारे खड़ी सुप्रिया वर्मा और शारदाबाई को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान शारदाबाई की मौत हो गई। सुप्रिया वर्मा का इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस ने वाहन चालक सुनील कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी को टांडा भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी की जा रही है।