ज्वाली। अवैध खनन में लगा ट्रैक्टर (Tractor) खड्ड के तेज बहाव में करीब आधा किलोमीटर तक बहा गया। इसके चालक (Driver) ने भागकर जान बचाई। हादसा ज्वाली के 32 मील के पास वराल खड्ड में हुआ है। पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत कोटला पुलिस चौकी के अधीन पड़ते 32 मील के पास वराल खड्ड में पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई।
इस दौरान कुछ लोग वराल खड्ड व देहर खड्ड से रेत, बजरी व पत्थरों का खनन करने में लगे थे। कुछ ट्रैक्टर चालकों ने होशियारी दिखाते हुए जल्दी से अपने ट्रैक्टर निकाल लिए, लेकिन एक ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। इससे ट्रैक्टर पानी में फंस गया और तेज बहाव में लगभग आधा किलोमीटर दूर बह गया।
ट्रैक्टर चालक ने भागकर अपनी जान बचाई। यह देखकर लोगों का हुजूम उमड़ गया। यदि पानी का बहाव थोड़ा सा ज्यादा तेज होता तो आज एक जिंदगी मौत की आगोश में समा जाती। समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर खड्ड में ही फंसा हुआ था। बरसात में भी प्रशासन के बार-बार आगाह करने के बावजूद ट्रैक्टर चालक अपनी जान को जोखिम में डालकर खड्डों से रेत-बजरी और पत्थर उठा रहे हैं। गौर हो कि खड्डों से रेत-बजरी और पत्थर निकालने पर प्रतिबंध है।
लोगों ने प्रशासन, पुलिस व खनन विभाग से मांग की है कि खड्डों में जाने वाले ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
एसडीएम ज्वाली नरेंद्र जरियाल ने कहा कि इन दिनों खनन पर पूर्णतया प्रतिबंध है। प्रशासन द्वारा भी हिदायत दी गई है कि कोई भी ट्रैक्टर या व्यक्ति दरिया व खड्डों के किनारे न जाए। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी ट्रैक्टर चालक नहीं मान रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।