कांगड़ा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा के पास शिव मंदिर के पीछे दो अस्लहा से भरी दो बोरियां मिली हैं। इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में स्थापित पुलिस चाैकी के कर्मी जब शिव मंदिर में जल चढ़ाने गए तो उन्होंने शिव मंदिर के पीछे दो बोरियां देखीं।
इसकी सूचना उन्हाेंने कांगड़ा थाना में दी। इस पर डीएसपी कांगड़ा अंकित शार्मा, एसएचओ संजीव कुमार व पुलिस दल मौके पर गया।
पुलिस टीम ने वहां जाकर जब बोरियों को खोला गया तो उसमें अस्लहा पाया गया। इसमें 3 देसी कट्टे, 40 राउंड बुलेट, एक खाली मैगजीन और 5250 नशीली गोलियां बरामद हुईं।