कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की झिकली इच्छी पंचायत के नागण टीका में सोमवार दोपहर को पशुशाला में आग (Fire) लग गई। इससे कुछ ही पलों में पशुशाला जल (Burned) गई। आग साथ लगती पशुशाला में भी फैल गई। इस बीच ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
पशुशाला के मालिक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनका करीब ₹1 लाख का नुक्सान हुआ है। पशुशाला में तूड़ी के साथ इमारती लकड़ी भी रखी थी। गनीमत यह रही कि बाहर बंधे होने के कारण दो गउंए, एक भैंस और एक कटड़ा इस अग्निकांड में बच गए।
सुरेंद्र कुमार ने साथ लगती पशुशाला की मालकिन पर आग लगाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि जिन पर आग लगाने का आरोप लगा है, उन्होंने पीड़ित परिवार को ₹50000 देने की बात कही है।