कांगड़ा। कांगड़ा शहर (City) से मटौर तक टारिंग का काम वीरवार को शुरू हो गया। इस दौरान एपीएमसी (APMC) कांगड़ा के चेयरमैन (Chairman) निशु मोंगरा ने कहा कि बाइपास से घुरकड़ी तक सड़क (Road) चकाचक होगी।
निशु मोंगरा ने टारिंग का काम शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस रोड की हालत बहुत खराब थी। लोगों ने कई बार मांग भी रखी, लेकिन स्थानीय भाजपा विधायक ने इसे अनसुना कर दिया। इस समस्या को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया ने कई बार उठाया। इस बीच लोगों ने मुझे समस्या बताई।
मैंने ने यह मामला प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू से उठाया। सीएम ने हजारों लोगों की भावनाओं को समझते हुए तुरंत संबंधित विभाग को निर्देश दिए। इसी के चलते अब काम शुरू हो गया है। मोंगरा ने इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है।
निशु मोंगरा ने कहा कि दौलतपुर सुरंग से लेकर बाण गंगा तक पैच वर्क मंगलवार तक हो जाएगा। इसके बाद टायरिग एक सप्ताह में शुरू हो जाएगी। सुरंग से लेकर बाण गंगा घाट तक करीब पांच किलोमीटर लंबा रोड बेहद खराब हो गया है।

