गगल (कांगड़ा)। चैतड़ू में शुक्रवार को सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक युवक (23) की मौत हो गई है। यहां एक स्कूटी सवार एचआरटीसी बस की चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे निजी गाड़ी से उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं टांडा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस केस के जांच अधिकारी मुख्य आरक्षी बजिंदर सिंह ने कहा कि युवक अपने घर से चैतड़ू बाजार की तरफ जा रहा था।
इस दौरान धर्मशाला की तरफ जा रही हिमाचल पथ परिवहन की विद्युत संचालित बस की चपेट में आ गया। थाना प्रभारी केसर सिंह ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।