कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा मटौर के खाता धारक दीप कुमार की कुछ दिन पूर्व हार्टअटैक से मौत हो गई थी। दीप कुमार का खाता बचत बैंक के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख का बीमा भी था।
बैंक के अधिकारियों ने दीप कुमार की पत्नी सरिता देवी को इसके बारे में बताया। इसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद रिपोर्ट संबंधित बीमा कंपनी को भेजी गई। बीमा कंपनी ने 2 लाख की राशि सरिता देवी के खाते में डाल दी।
शाखा प्रबंधक मोहित कश्यप, सहायक शाखा प्रबंधक आकाश गुलेरिया, अभिषेक ठाकुर और महेंद्र कुमार ने कहा कि बैक खाता के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत खाता धारक की मृत्यु होने पर बैंक को ₹200000 अदा करना पड़ता है।