कांगड़ा। पुराना कांगड़ा में ₹ 2 लाख से रामलीला ( Ramleela) की स्टेज बनेगी। यह घोषणा एपीएमसी (APMC) कांगड़ा के चेयरमैन (Chairman) निशु मोंगरा ने की है। उन्होंने कहा कि पुराना कांगड़ा के अलूणिया मंदिर (Temple) के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं मंदिर के लिए हैंडपंप की राशि भी जल्द जारी कर दी जाएगी। वह यहां नगरकोट युवा कला केंद्र द्वारा आयोजित रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे।
इस दौरान आयोजनकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर निशु मोंगरा ने रामायण प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार भी बांटे। निशु मोंगरा ने कहा कि रामायण के हर एक किरदार से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जिसे अपने जीवन में उतारना चाहिए।
उन्होंने कहा कि रामलीला हमारी संस्कृति को जिंदा रखे हुए है और आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति के बारे में अधिक से अधिक पता लग सके। इसके लिए आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं। इसके बाद रामलीला के दौरान सीता हरण, हनुमान-राम मिलाप, राम-सुग्रीव मिलन सहित अन्य देशों का मंचन किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर निर्देशक अजय बिजला, संजीव बत्रा, सुभाष काला, रविंद्र सलैया, राकेश चांग, शेखर, संजय, सुनील काला, राजिंदर, अनिल ( हनी), अनिल (नीलू) सहित अन्य वरिष्ठ कलाकार व गणमान्य लोग मौजूद रहे।