शाहपुर। शिक्षा खंड रैत के प्राथमिक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2.1 लाख रुपये का चेक का दिया है। शिक्षकों ने विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया को यह चेक सौंपा है। शिक्षकों ने कहा कि इस समय पूरा प्रदेश आपदा से पीड़ित है। इससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
ऐसे समय में राज्य का हर कर्मचारी सरकार के साथ है। कर्मचारियों की ओर से आपदा पीड़ितों को सहायता दी जा रही है। इस दौरान शिक्षक दलजीत पठानिया, राकेश कुमार, तिलक ठाकुर, विचित्र सिंह, संजीवन कुमार, सुभाष चंद, सुमाना देवी, रीता कटोच, कृष्णा देवी, उपिंदर पठानिया और राजेश राणा मौजूद रहे।
शाहपुर स्कूल के छात्रों ने भी भेजी मदद
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के एनएसएस स्वयंसेवियों, एनसीसी कैडेट्स और अन्य छात्रों ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए लोगों से चंदा इकट्ठा कर शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया के माध्यम से भेजा।
छात्रों ने 13,860 रुपये एकत्रित किए हैं। इस अवसर पर छात्रों के साथ स्कूल के प्रिंसिपल अनिल जरियाल भी मौजूद रहे।