नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां के विद्युत (Electricity) उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर (Important news) है। क्षेत्र के 11 केवी टांडा-समलोटी फीडर में बिजली की नई लाइन (line) डाली जाएगी।
इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
इसके लिए वीरवार को बड़ाई, सुनेहड़, ठानपुरी, मुमता, अमतराड़, उस्तेहड़, कालिज़न, सकोट, लिली, नगरी, मुंदला, समलोटी और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
मौसम अनुकूल नहीं रहा तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा
अगर मौसम अनुकूल नहीं रहा तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। यह जानकारी नगरोटा बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता अनिल सैनी ने दी है। उन्होंने अपील की है कि विद्युत उपभोक्ता इस दौरान सहयोग बनाए रखें।