नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज (College) नगरोटा बगवां में नए शैक्षणिक सत्र शुरू (Start) हो गया है। इसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ के साथ किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य (Principal) एवं निदेशक प्रोफेसर डॉ. दीपक बंसल ने पूरे स्टाफ और नए छात्रों को नए सत्र की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने विस्तृत संबोधन में न केवल नए छात्रों और उनके अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया, बल्कि कॉलेज की उपलब्धियों और भविष्य की रूपरेखा पर भी प्रकाश डाला।
प्रो. डॉ. बंसल ने कहा कि यह संस्थान युवाओं के लिए अवसरों का द्वार है, जहां अनुशासन, कठोर परिश्रम, दृढ़ संकल्प और नियमितता के बल पर हर छात्र अपने सपनों को साकार कर सकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि संस्थान छात्रों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा। इसी के साथ नए छात्रों के लिए 10 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम की भी शुरुआत की गई। इस प्रोग्राम में छात्रों को कॉलेज की सुविधाओं, पाठ्यक्रम, विभिन्न गतिविधियों और करियर मार्गदर्शन से अवगत कराया जाएगा।
विशेषज्ञ व्याख्यानों के माध्यम से उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने पर विशेष बल दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार कॉलेज में वर्तमान में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन तथा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिग्री कोर्स की कुल 380 सीटें तथा आर्किटेक्चर की 30 सीटें निर्धारित हैं।
प्रथम बैच में करीब 330 छात्रों ने दाखिला लिया है, जबकि प्रवेश प्रक्रिया अभी भी जारी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। पर्यटन निगम के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली ने भी नए छात्रों को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।