कांगड़ा। घर से चरस, चिट्टे और नकदी साथ गिरफ्तार (Arrest) की गईं सास-बहू पुलिस रिमांड को चार दिन का पुलिस (Police) रिमांड मिला है। सीआईए स्टाफ और कांगड़ा पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन के पास एक घर में छापा मारकर 50.42 ग्राम चरस, 15.84 ग्राम चिट्टा और करीब ₹78,000 नकदी के साथ सास-बहू को गिरफ्तार किया था।
इनकी पहचान 70 वर्षीय आशा कुमारी पत्नी सुरेंद्र और सुमन (40) पत्नी पवन के रूप में हुई है। डीएसपी अंकित शर्मा ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सकोट गांव में नशे का कारोबार चल रहा है। जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आशा कुमारी का बेटा पवन कुमार पहले से ही एनडीपीएस मामले में जेल में बंद है और उसकी संपत्ति अटैच की जा चुकी है।
यह भी साफ हुआ है कि परिवार लंबे समय से नशे के इस अवैध धंधे में संलिप्त था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 20, 21, 29, 61 और 85 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी ने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ऐसे मामलों में किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

