धर्मशाला।
पालमपुर की राख पंचायत के साथ लगती पहाड़ियों में आसमानी बिजली गिरने से भेड़-बकरियां लेकर गए ठाकुर दास और उनके पोते डाढ़ निवासी रजनीश की मौत हो गई है। वहीं 2 अन्य घायल लोग घायल हुए हैं। उनको उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है। हादसे में भेड़-बकरियां भी मरी हैं। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि जिले के कुछ स्थानों में आसमानी बिजली गिरी है। उन्होंने कहा कि पालमपुर के गलाधार नामक स्थान पर बिजली गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई है। दो अन्य व्यक्ति भी वहां मौजूद थे। इस घटना की सूचना उन्होंने ही पंचायत प्रधान को दी थी। इसके बाद शवों को नीचे लाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीएचसी गोपालपुर में शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए हैं। शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त धर्मशाला के नरवाना के साथ राइजिंग स्टार हिल्स पर करीब 3 से 4 परिवारों की 100 से 150 भेड़-बकरियों के बिजली गिरने से मौत की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर शनिवार सुबह पुलिस, वेट, पटवारी और स्थानीय लोगों की एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़े:दो बाइक्स की टक्कर में दोनों के चालक घायल, एक युवक की हालत गंभीर