कांगड़ा। नेशनल ब्लड डोनर्स-डे के उपलक्ष्य में रविवार को कांगड़ा सेवियर संस्था ने गुड कॉसेस कोलकाता के साथ यात्री सदन गुप्त गंगा में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें 55 लोगों ने सेवाएं दीं। इनमें की 37 ने रक्तदान किया। कांगड़ा सेवियर के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि संस्था ब्लड बैंक में जाकर और शिविरों के माध्यम से रक्तदान करती है। यही नहीं, लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी करती है।
शिविर में कांगड़ा नगर परिषद की उपाध्यक्ष राजकुमारी, पुलिस विभाग के पंकज, भारत भूषण, कैलाश वर्मा, देवाशीष, ज्ञान ज्योति बीएड कॉलेज के छात्रों अमित, नंदिनी, गोपाल, सेजल, अमित, जन्म सिंह, नीरज और मोहित कुमार ने रक्तदान किया। शिविर में सुमन वर्मा, मनीष भल्ला, शिव शंकर, पवन गुप्ता, शेफाली, संजीव पटियाल और टांडा मेडिकल कॉलेज के डॉ. विकास की पूरी टीम उपस्थित रही।