कांगड़ा। शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमन घुरकड़ी ( कांगड़ा) में बीएड और डीएलएड की छात्राओं के लिए अतिथि व्याख्यान करवाया गया। इसमें छात्राओं को एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम विषय पर बताया गया। कार्यक्रम में इक्डोल में कार्यरत एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. राजेश शर्मा ने मुख्यातिथि व मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। कॉलेज पहुंचने पर उनका पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। उन्होंने छात्राओं को कहा कि आप देश का सुनहरा भविष्य हो, इसलिए आपको अनुशासन में रहकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वाहन करना है। विश्व में गुरु का स्थान सर्वोपरि है। एक गुरु ही प्राणी मात्र का जीवन संवार सकता है। एक श्रेष्ठ गुरु ही स्वयं मशाल बनकर जग का अंधकार दूर कर सकता है। अगर आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ना चाहते हो तो अपने भीतर पहले श्रेष्ठता व दूसरों के प्रति सम्मान की भावना लाओ, स्वयं और औरों को अनुशासन व नैतिकता का पाठ पढ़ाओ। फोन का कम से कम प्रयोग करो, तभी सफलता आपके कदम चूमेगी।
Breaking News
- DA के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट
- Sad news: भू-स्खलन की चपेट में आया युवक, मौत
- Shame : मां की हत्या कर जंगल में दबाया शव, बेटा गिरफ्तार
- RS बाली पंजाब कांग्रेस के ऑब्जर्वर नियुक्त
- आपदा प्रभावितों की मदद कर मनाया Independence day
- Chamunda Temple के पास श्रद्धालुओं की जीप खाई में गिरी, 4 की मौत
- अदालत के आदेश पर EVM खुली, जीत गया हारा प्रत्याशी
- कार-बिन वितरण अभियान का दूसरा चरण शुरू (Start)
Thursday, August 21