गगल। पुलिस (Police) थाना क्षेत्र गगल के अंतर्गत बगली के पास सोमवार रात पेंट (Paint) से लदे चलते ट्रक (Truck) में आग (Fire) लग गई। चालक ने ट्रक रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। देखते-देखते ट्रक और पेंट पूरी तरह जल गया।
अग्निकांड से लाखों रुपये का नुक्सान
इस अग्निकांड से लाखों रुपये का नुक्सान (Damage) हो गया। वहीं दो घंटे से अधिक समय तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा। पेंट से लदा यह ट्रक धर्मशाला से कांगड़ा की ओर जा रहा था। ट्रक के चालक सकिंदर कुमार ने कहा कि वह ट्रक से नीचे कूदा और आग पर काबू पाने के लिए शोर मचाया। इससे ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
ड्राइवर देहरा का रहने वाला और ट्रक पंजाब का
गगल पुलिस थाना के प्रभारी उधम सिंह ने कहा कि ड्राइवर देहरा का रहने वाला है और ट्रक पंजाब का है। जैसे ही ट्रक में आग लगने की सूचना मिली तो पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, मगर तब तक सब जल चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।