कांगड़ा। जिले के उपमंडल धीरा के तहत पड़ते मूंढी के मेले गांव में दादा (Grandfather) और दो पोतों (Grandsons) की डूबने से दुःखद मौत (Death) हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मेले गांव का प्रकाश चंद (70) अपने दो पोतों के साथ न्यूगल खड्ड में कपड़े धोने के लिए गया।
उनके पोते आरुष (8) और तरु (6) भी उनके साथ चले गए। प्रकाश चंद खड्ड के किनारे कपड़े धो रहे थे। उनके दोनों पोते खड्ड के पानी में नहाने लग पड़े।
नहाते-नहाते न जाने कब दो बच्चे खड्ड के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनको बचाते-बचाते प्रकाश चंद भी गहरे पानी में डूब गए। इस कारण इन तीनों की मौत हो गई।