नगरोटा सूरियां। अब हिमाचल में भी जालसाजी के मामले (Case) सामने आने शुरू हो गए हैं। यहां युवकों को रिश्ते मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी स्थिति का लाभ उठाकर कुछ असामाजिक तत्व क्राइम (Crime) शामिल हैं। इस सिलसिले में एक और कड़ी जुड़ गई है। कांगड़ा के नगरोटा सूरियां में एक महिला ने तीन शादियां कर लीं। वो भी कुछ दिनों के अंदर। इस काम में महिला की मदद (Help) उसकी मौसी ने की है। महिला की पहली शादी (Marriage) में तलाक हो गया। उसने दोबारा पठानकोट के एक युवक के साथ मंदिर में शादी कर ली। शादी को अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ था कि उसने पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के तहत आते एक गांव के युवक से कोर्ट मैरिज कर ली।
तीसरी शादी वाले युवक को कमरे में बंद कर दूसरी वाले के पास गई
अभी शादी को पांच दिन भी नहीं हुए थे कि महिला ने तीसरी शादी वाले युवक को कमरे में बंद कर पठानकोट में जिस युवक के साथ दूसरी शादी की थी, उसके पास चली गई। तीसरी शादी वाले युवक ने इसकी रिपोर्ट नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी में दर्ज करवाई है।
दूसरे पति के साथ भेजी महिला
महिला ने जिस युवक के साथ दूसरी शादी की थी, वह रजिस्टर्ड नहीं थी। और यह शादी मंदिर में हुई थी। मामला पुलिस में पहुंचने के बाद दोनों पार्टियों में समझौते के बाद महिला को दूसरी शादी वाले पठानकोट निवासी युवक के साथ भेज दिया।
लोग मौसी को ठहरा रहे दोषी
महिला तीसरे पति की ओर से दिए जेवर, मोबाइल और नकद राशि लेकर गई चली गई थी। येे सारा सामान वापस करवा दिए। इस तरह की नाटकीय शादियों की खूब चर्चा हो रही है। इसके लिए लोग महिला की मौसी को दोषी ठहरा रहे हैं। चूंकि महिला ने दूसरी शादी मौसी के ही देवर के साथ की थी।