कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के सहौड़ा गांव में गैस (Gas) सिलेंडर में पानी (Water) निकलने का मामला सामने आया है। इससे गैस एजेंसी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
उपभोक्ता (Customer) विजय कुमार ने बताया कि जब गैस सिलेंडर जल्द जवाब दे गया तो इसको उठा कर देखा। भारी होने के कारण उन्हें शक हुआ शक हुआ कि माजरा कुछ और ही है।
ऐसा लगा कि इसमें पानी भरा है। पड़ताल करने पर सिलेंडर से पानी निकला। यह देखकर उनके साथ अन्य उपभोक्ता भी हैरान रह गए। इस संबंध में गैस एजेंसी के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया तो देशराज नामक शख्स ने कहा कि उपभोक्ता को नया सिलेंडर दे दिया जाएगा।