भवारना (Bhavarna)। जिला कांगड़ा की पुलिस (Police) ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया है। चुनाव आचार संहिता के दौरान इस अभियान को और तेजी से चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने भवारना में वीरवार को गश्त के दौरान एक युवक (Youth) और युवती को चिट्टे के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने सालन गांव के पास पकड़ा है।
थाना भवारना के प्रभारी केहर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी
उनकी पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी फिरोजपुर पंजाब और युवती अंजलि राजपूत पुत्री प्रवीण सिंह चंबा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना भवारना के प्रभारी केहर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान नाल्टी-सुलह रोड में सालन के पास एक युवक और युवती पैदल चले थे।
दोनों पुलिस की गाड़ी को देख कर घबरा गए
दोनों पुलिस की गाड़ी को देख कर घबरा गए। ऐसे में पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने दोनों को रोका और उनकी तलाशी ली। पुलिस को इनके पास से 17 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।