कांगड़ा। विधानसभा क्षेत्र की अब्दुल्लापुर पंचायत में बना डॉ. भीम राव अंबेडकर सामुदायिक भवन (Building) उद्घाटन (Inauguration) के इंतजार (Wait) में खंडहर बनता जा रहा है। वर्ष 2009 में तत्कालीन विधायक संजय चाैधरी ने इसका शिलान्यास किया गया था।
इसके बाद यह भवन बना तो सही, मगर इसका उद्घाटन नहीं हो सका। उद्घाटन के लंबे (long) इंतजार के चलते करीब 10 लाख रुपये से बना यह भवन बदहाल होता चला गया। अब उद्घाटन के इंतजार की इंतहा हो गई है। ऐसे में यह भवन खंडहर बन रहा है।
सवाल ये हैं कि इस भवन की इतनी अनदेखी क्यों हुई? क्या यह सरकारी धन की बर्बादी नहीं है? इस भवन की अनदेखी न होती तो शायद यह नौबत कभी नहीं आती। फिलहाल इसकी मरम्मत के लिए अच्छी-खासी धनराशि की जरूरत पड़ेगी, उद्घाटन तो दूर की बात है। एसडीएम कांगड़ा (SDM Kangra) इंशात जसवाल ने कहा कि इस संबंध में विकास खंड अधिकारी को उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।