कांगड़ा। टेक्निकल यूनियन हिमाचल प्रदेश के सदस्यों (एचआरटीसी कर्मचारियों) ने एचआरटीसी (HRTC) उपाध्यक्ष अजय वर्मा से सोमवार को मुलाकात की। इस दौरान कार्यशाला (Workshop) के कर्मचारियों की मांगों से उन्हें अवगत कराया। इनमें धर्मशाला, नगरोटा, बैजनाथ, देहरा, हमीरपुर, जसूर और पठानकोट के कर्मचारी शामिल रहे।
उन्होंने मुख्य मांग पीस मील कर्मचारियों को कांट्रेक्ट में लाने का बताया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ऐसे 74 कर्मचारी हैं। उसके उपरांत वेतन विसंगति का मुद्दा उठाया। इसी के साथ मशीनों के कलपुर्जे, स्पेयर पार्ट मुहैया करवाने और कार्यशालाओं को दुरुस्त करने की मांग उठाई।
टेक्निकल यूनियन के प्रधान संजीव कुमार, पठानकोट के राज्य के टेक्निकल अध्यक्ष विवेक गुलरिया, हमीरपुर से अश्वनी, देहरा से मैकेनिक मनु, वीरेंद्र, नगरोटा से शुभम, रजिंदर, अनिल, रिशु, पालमपुर से नेकचंद, राज, धर्मशाला से मनीष, कुंज, बैजनाथ से राजेश प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे। अजय वर्मा ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्ण तरीके से विचार करने का आश्वासन दिया।