कांगड़ा। मटौर डिग्री कॉलेज (College) के कैंपस के बाहर मिला बम (Bomb) सेल सोमवार देर शाम नष्ट (Distory) कर दिया गया। योल से आई आर्मी (Army) की टीम (Team) ने इस कार्रवाई (Action) को अंजाम दिया। यहां सुबह स्थानीय किसान को बम सेल दिखा। किसान ने इसकी जानकारी मटौर के प्रधान कैप्टन निर्मल सिंह को दी। प्रधान ने ज्यादा समय न गंवाते हुए तुरंत कांगड़ा पुलिस को सूचना दी। इसके कांगड़ा से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला की यह यूज्ड बम सेल है।
इस बीच यह बात जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। इससे अफवाहें भी फैलनी शुरू गईं। एनएच, कॉलेज और स्कूल साथ होने के चलते पुलिस ने शीघ्र क्षेत्र को आइसोलेट कर दिया। पुलिस ने योल कैंट में आर्मी को इस घटनाक्रम से अवगत करवाया।
जरूरी औपचारिकताओं और तैयारी के बाद आर्मी की टीम देर शाम मौके पर पहुंची। आर्मी की टीम ने बम सेल को कब्जे में लेकर वहीं गड्ढा खोदकर पूरे प्रोटोकॉल के तहत इसे नष्ट कर दिया। सुरक्षित रूप से यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। यह बम यहां कैसे पहुंचा, फिलहाल यह बड़ा सवाल है, जिसका उत्तर आर्मी की जांच के बाद ही मिल पाएगा।