कांगड़ा। यहां पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। इसमें पंजाब की मास्टरमाइंड (Mastermind) महिला को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। वहीं दो युवतियों का रेस्क्यू किया गया। कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित गेस्ट हाउस में दबिश देकर पुलिस (Police) थाना कांगड़ा की टीम ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि टांडा मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित माउंटेन जेम गेस्ट हाउस में बाहरी राज्यों से लड़कियां आकर देह व्यापार का काम कर रही हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कागंड़ा ने दो टीमों का गठन किया।
साझी की गई सूचना के आधार पर एक सनियोजित तरीके से पुलिस विभाग से दो लोगों को ग्राहक बनाकर गेस्ट हाउस भेजा और उनके वहां पहुंच जाने पर दो टीमों ने दबिश दी। दबिश के दौरान दो युवतियों को गेस्ट हाउस से निकाला, जो औरत इनसे देह व्यापार करवा रही थी, उसको भी पकड़ा। इस औरत की पहचान नीतू राजपूत (35) मनीमाजरा (पंजाब) के रूप में हुई है।
इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी शुरू कर दी है। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा, थाना प्रभारी संजीव कुमार व 10 अन्य पुलिस के जवानों ने भाग लिया। जोगीपुर गांव के प्रधान रिम्पल, पार्षद पुष्पा चौधरी व वार्ड-3 की सामाजिक कार्यकर्ता शिवानी पुलिस टीम के साथ रही।