बैजनाथ। बीड़ बिलिंग के जंगल में रविवार को लापता हुए युवक और युवती के शव मंगलवार दोपहर लगभग 1:00 बजे मिल गए। इसके साथ परिजनों की उनके जिंदा होने की आस टूट गई। बीड़ थाने के प्रभारी दलीप सकलानी ने कहा कि युवक अभिनंदन गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता निवासी शिवनगर पठानकोट (पंजाब) चौगान में रह रहा था। उसके लापता होने की रिपोर्ट कर्णवीर सिंह निवासी चौगान और दोस्तों ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। इसके मुताबिक अभिनंदन गुप्ता (30) अपनी गाड़ी में अपने पालतू को लेकर बिलिंग गया था। वह अपनी गाड़ी को बिलिंग घाटी के मोड नंबर 7 पर खड़ी कर गया था। यहां से वह पैदल बिलिंग तक गया था।
सोमवार सुबह थाने में रिपोर्ट लिखवाई गई
शाम तक घर न पहुंचने पर उसके मोबाइल पर लगातार संपर्क किया गया। मगर फोन बंद आ रहा था। इसके बाद सोमवार सुबह थाने में रिपोर्ट लिखवाई गई। इसके बाद बिलिंग और नीचे उतरने वाले रास्ते में पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने लापता युवक की तलाश की गई। मगर कोई सुराग नहीं मिला। लोगों के अनुसार युवक के साथ एक युवती थी। उसकी शिनाख्त प्रणिता बालासाहेब कुंभार निवासी पुणे (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है। उन्होंने सोमवार देर रात इसकी सूचना माउंटेन पारा रेस्क्यू टीम को दी।
युवक के चेहरे को जंगली जानवर ने नोच डाला था
मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे रेस्क्यू टीम, बीड़ पुलिस और स्थानीय लोगों ने बीड़ के आसपास के जंगलों को खंगाला। अंततः बीड़ घाटी के मोड नंबर 7 के ऊपरी जंगल में युवक और युवती का शव मिला। युवक के चेहरे को जंगली जानवर ने नोच डाला था।
मौके पर युवक का पालतू कुत्ता मौजूद था
मौके पर युवक का पालतू कुत्ता मौजूद था। वह जंगल में जोर-जोर से भौंक रहा था, जिससे रेस्क्यू टीम को उस जगह पहुंचने में मदद मिली। दोनों शवों को बैजनाथ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पुलिस इस केस की छानबीन में जुटी है।
रेस्क्यू टीम में ये रहे मौजूद
रेस्क्यू टीम में माउंटेन पारा रेस्क्यू के मुख्य राहुल उनके साथ भगवान सिंह, संजय कुमार, राजेंद्र ठाकुर, नीलकमल, राकेश, श्रवण कुमार, संजय ठाकुर (लब्बु), सुरेंद्र(हैप्पी) जितेंद्र, अभय ठाकुर, मनोज कुमार, अजय ठाकुर, रोहित और हरदेव शामिल रहे। वहीं पुलिस टीम में एसएचओ दलीप, विनोद कुमार, रविंद्र बक्शी और रेखा कटोच शामिल रहीं।
यह भी पढ़े: एयरपोर्ट विस्तारीकरण: सहौड़ा, सनौरां और रछियालु में हुई जन सुनवाई