गगल (कागड़ा)। गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर सोमवार को ग्राम पंचायत सहौड़ा, सनौरां और रछियालु में जन सुनवाई हुई। सहौड़ा में जन सुनवाई सत्र की अध्यक्षता नायब तहसीलदार शाहपुर राजेंद्र सिंह पठानिया ने की। इस दौरान जिला परिषद के सदस्य कुलभाष चौधरी और प्रभावित हो रहे लोगों ने अपनी मांगें रखीं।
एडीएम हरीश गज्जू ने तीनों पंचायतों में जन सुनवाई कार्यक्रमों का निरीक्षण किया
सनौरां में तहसीलदार कांगड़ा मोहित रतन और रछियालु में एसडीएम शाहपुर करतार चंद की अध्यक्षता में लोगों की समस्याएं सुनी गईं। वहीं एडीएम हरीश गज्जू ने तीनों पंचायतों में जन सुनवाई कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। जन सुनवाई के दौरान लोगों को बताया गया कि आपकी इतनी जमीन एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रही है, जिसमें इतने फलदार पौधे और पेड़ हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को यह भी जानकारी दी कि किस एक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण हो रहा है। उन्हें किस तरह मुआवजा दिया जाएगा, यह भी बताया।
सरकार एयरपोर्ट का विस्तार चाहती है तो उनकी मांगें पूरी करने के बाद आगे बढ़े
लोगों ने एक स्वर में कहा कि हम चाहते हैं कि एयरपोर्ट का विस्तार न हो। फिर भी सरकार एयरपोर्ट का विस्तार चाहती है तो उनकी मांगें पूरी करने के बाद आगे बढ़े। ग्रामीणों ने कहा कि एयरपोर्ट बनने पर स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जाए। इसके साथ वन प्रोजेक्ट-वन क्लेम की व्यवस्था की जाए।
यह भी पढ़े: पालमपुर की बेटी रिदम सिंह बनीं जज एडवोकेट जनरल आर्मी ब्रांच