इच्छी (कांगड़ा)। हर साल की तरह इस बार भी शहीद लक्ष्य मोंगरा की जयंती पर बुधवार को इच्छी गांव में रक्तदान (Blood Donation) शिविर (Camp) का आयोजन किया गया। यह तीसरा रक्तदान शिविर था। इसका शुभारंभ एपीएमसी (APMC) कांगड़ा के अध्यक्ष निशु मोंगरा ने किया।
निशु मोंगरा, शहीद की मां नीतू और पिता पवन मोंगरा, भाई, बुआ, अन्य परिजनों, रिश्तेदारों एवं ग्रामीणों ने लक्ष्य मोंगरा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान वीर सपूत को याद कर सबकी आंखों नम हो गईं। शहीद के पिता पवन मोंगरा ने निशु मोंगरा, सभी रक्तदानियों एवं आयोजकों का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि बेटे की याद में रक्तदान का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर निशु मोंगरा ने कहा कि लक्ष्य मोंगरा होनहार एवं नेक युवा थे। उनकी शहादत पर परिजनों, रिश्तेदारों, ग्रामीणों एवं पुलिस विभाग को गर्व एवं दुःख है। उन्होंने रक्तदान जैसे नेक कार्य के लिए सभी आयोजकों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर शहीद के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने युवाओं से इस कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। निशु मोंगरा ने शहीद के परिजनों को सांत्वना भी दी। शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। गौर हो कि लक्ष्य मोंगरा दो साल पूर्व चंबा के तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर हुए हादसे में शदीद हुए थे।