गगल ( कागड़ा)। सड़क हादसे में खटेहड़ के युवक को मौत हो गई है। पुलिस से मिले ब्यौरे के मुताबिक तीन युवक बाइक शीला से अपने घर खटेहड़ की ओर आ रहे थे। रास्ते में लापरवाही के कारण बाइक सड़क के किनारे नाली में जा गिरी।
इससे बाइक चला रहे युवक (27) की मौके पर मौत हो गई। पीछे बैठा एक युवक को गंभीर घायल हो गया। वहीं तीसरे युवक को मामूली चोटें आईं।
गगल थाना प्रभारी केसर सिंह ने कहा कि गंभीर घायल युवक का इलाज डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में चल रहा है। मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।