कांगड़ा। स्काॅलर्ज इंटरनेशनल स्कूल में किंडरगार्डन की एक दिवसीय खेलें हुईं। इसके मुख्य अतिथि स्कूल के संस्थापक एचके चांद सैनी, अध्यक्ष अंशुल सैनी, डायरेक्टर शालिनी सैनी और अकादमिक निदेशक मल्लिका सैनी रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्कूल के प्रांगण में किंडरगार्डन व पहली-दूसरी के छात्रों ने अभिभावकों, मुख्य अतिथि व उपस्थित प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को परेड की सलामी दी। अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। किंडरगार्डन व पहली-दूसरी कक्षा की खेलकूद स्पर्धा में बिस्किट रेस, ज़िग ज़ैग रेस, रेबिट रेस, होल्ड कप विद पेंसिल, सेक रेस, फ्रीज़ रेस, बैलेंस रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया। इनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रदर्शन दिया। इसके अतिरिक्त अभिभावकों के लिए भी ज़िग जै़क रेस, रिंग रेस, बस्ट द बैलून रेस, सुई-धागा रेस आदि खेलों का आयोजन भी किया गया।
ऑल राउंडर तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे छात्रों को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित
किंडरगार्डन में अनाया व दक्ष ऑलराउंडर रहे और पहली व दूसरी कक्षा में इनाया और अथर्व ऑल राउंडर रहे। ऑल राउंडर तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे छात्रों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया।
छात्रों को खेलों में पहचान बनाने के लिए किया प्रेरित
प्रधानाचार्या डॉ. आरती शर्मा ने किंडरगार्डन के छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए छात्रों को खेल जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना दी।