नूरपुर। आईएएस अकिल बक्शी नूरपुर में समाज सेवा में जुटे हैं। उन्होंने नूरपुर की हर पंचायत में एक पुस्तकालय, नूरपुर के युवक मंडलों को 89 स्पोर्ट्स किट, 125 महिला मंडलों को सिलाई मशीनें, लगभग 30 शौचालय, 25 मकान, जिनमें मरम्मत व नए शामिल हैं। लगभग 10 गंभीर रोगों से पीड़ितों की मदद की है।
यही नहीं, जरूरतमंदों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस, नांगलाहड़ के तालाब के संवर्धन एवं रखरखाव के लिए एक नौका और बदुही के मैदान में 32 टीमों के साथ हिमाचल वॉलीबाल एसोसिएशन की मौजूदगी में एक सफल टूर्नामेंट का आयोजन किया है।