नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
राजकीय उत्कृष्ट कॉलेेज (College) नगरोटा बगवां में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमकॉम (M.Com), एमए (अंग्रेजी) एवं एमएससी (गणित) पाठ्यक्रमों में प्रथम सत्र में प्रवेश के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज के प्रिंसिपल (Principal) डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) शिमला द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले और नहीं लेने भी आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट https://gdcbn.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पोर्टल 1 से 21 जुलाई, 2025 तक खुला रहेगा। छात्रों को निर्धारित तिथि में ही आवेदन करना होगा। 22 जुलाई को कॉलेज परिसर में सुबह 10.00 बजे आवेदकों की काउंसलिंग होगी।
दाखिला प्रक्रिया के तहत मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्र 2& से 26 जुलाई, 2025 तक फीस जमा करवाएंगे। इसके अतिरिक्त एमकॉम, एमए (अंग्रेजी) एवं एमएससी (गणित) तृतीय सत्र के छात्र रोल ऑन के आधार पर 1 से 21 जुलाई के बीच फीस जमा करवा सकेंगे। कॉलेज में स्नातकोत्तर की सभी कक्षाएं 25 जुलाई से शुरू होंगी।