कांगड़ा। अयोध्या में जहां 22 जनवरी को भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, वहीं पूरे देश में इसे लेकर कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इसी कड़ी में कांगड़ा से सटे गांव अब्दुल्लापुर के प्राचीन शिव मंदिर में दोपहर बाद 3 बजे सुंदरकांड पाठ होगा। तत्पश्चात शाम छह बजे मंदिर परिसर में 2100 दीप जलाएं जाएंगे।
लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील
गांव की श्रीकृष्ण कीर्तन सभा इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी। सभा के प्रवक्ता मदन वर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल हों। यही नहीं, सात-सात दीप ज्योति डालकर अपने साथ लाएं।