कांगड़ा। ₹ 1 करोड़ से पुराना कांगड़ा से मटौर सड़क (Road) का सुधारीकरण होगा और नंदरुल पंचायत में ₹ 4.5 लाख से डिस्पेंसरी बनेगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि पुराना कांगड़ा से मटौर तक की सड़क के सुधारीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते कई जगह से सड़क खराब हो चुकी थी। निरंतर बारिश होने के कारण कार्य करने में विलंब हो रहा था। उन्होंने कहा अब मौसम साफ है और जल्द इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा लोगों को पुराना कांगड़ा से मटौर तक बेहतर सड़क आवागमन के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया सड़क की कुल लंबाई 4 किलोमीटर की होगी। उन्होंने कहा अधिकारियों को जल्द इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। आने वाले कुछ दिनों में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इससे पूर्व कांगड़ा स्थित उनके कार्यालय में जोगीपुर पंचायत के निवासी पानी की समस्या लेकर पहुंचे थे। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को निर्देश देकर इस समस्या का हल किया और साथ ही इस पंचायत को दो स्ट्रीट लाइट की सौगात भी दी। उन्होंने कहा पूर्व में नंदरुल पंचायत में डिस्पेंसरी बनाने की घोषणा की गई थी। उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस डिस्पेंसरी के लिए 4.5 लाख रुपये की राशि मंजूर कर ली गई है।
उन्होंने कहा इसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। जल्द यह डिस्पेंसरी बनकर तैयार होगी। इससे इस पंचायत के हजारों निवासियों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के जीवन को पहले से और अधिक बेहतर बनाने के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं।