राकेश सोनी। नादौन
गवर्नमेंट कॉलेज नादौन की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की स्वयंसेवी रिवांसी कौशल नेशनल प्री-रिपब्लिक-डे कैंप के लिए चुनी गई हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल कुमार गौतम ने स्वयंसेवी को चयन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नवीन शर्मा और डॉ. रजनी ने कहा कि राज्य स्तरीय चयन कैंप बिलासपुर में हुआ था। इसमें रिवांसी का चयन नेशनल प्री-रिपब्लिक-डे कैंप के लिए हुआ है। यह कैंप हरियाणा के फतेहाबाद में 25 अक्तूबर को होगा। इस दौरान प्रोफेसर रविकांत और अनित शर्मा भी मोजूद रहे।