राकेश सोनी। नादौन
नजदीकी गांव पुखरू पलाखर में भारी वर्षा के कारण एक मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मकान मालिक धर्म सिंह पुत्र भूरि सिंह ने बताया कि सोमवार को भारी वर्षा के बीच अचानक एक कमरे की दीवार नीचे गिर गई।
सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान सोनिया ठाकुर उप प्रधान तिलक राज सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य चलाया। वहीं मौके पर पहुंचकर पटवारी ने नुकसान की रिपोर्ट बनाई है।
प्रधान ने बताया कि शीघ्र ही रिपोर्ट पटवारी के माध्यम से प्रशासन को भेजी जा रही है, ताकि पीड़ित परिवार को जल्द आर्थिक सहायता दिलवाई जा सके।