हमीरपुर। संचालक पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर पेट्रोल-डीजल के साथ चिट्टा भी बेच रहा था। पुलिस ने उसे 38.63 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। मामला हमीरपुर जिले में बड़सर का है। यहां पुलिस ने एक पेट्रोल पंप संचालक को चिट्टे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान गांव सेरी निवासी आशीष कुमार उर्फ ईशु के रूप में हुई है। पुलिस को भखरेड़ी में गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति बणी में पेट्रोल पंप संचालक चिट्टा भी बेचता है। पुलिस ने पेट्रोल पंप के कैबिन की तलाशी ली।
इस दौरान टेबल के रैक से 38.63 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 7 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी जांच में जुटी है।