राकेश सोनी। नादौन
ब्यास पुल नादौन पर सोमवार दोपहर को दो कारों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुल की साइड पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर में यह हादसा पेश आया है। घायलों को तुरंत नादौन अस्पताल लाया गया, जहां से दो को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा और एक को हमीरपुर रेफर किया गया है।
शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार रितेश शर्मा (31) निवासी शाहपुर के रैत क्षेत्र के कुठार गांव से अपनी कार एचपी 90-9060 में परिजनों सहित बिलासपुर से एक विवाह समारोह में भाग लेने के बाद अपने घर की ओर जा रहे थे। संदीप कुमार निवासी देहरा क्षेत्र के घल्लौर गांव अपने परिजनों सहित कार एचपी 36-डी-0657 में सवार होकर घर से नादौन की ओर आ रहा था।
जैसे ही दोनों कारें नादौन के ब्यास पुल पर पहुंची तो किनारे पर बैठी गाय को रितेश ने बचाने का प्रयास किया। इससे उसकी कार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। घायलों में रैत क्षेत्र के ओम पाल (65) व उनकी पत्नी इंदिरा देवी (62) को टांडा रेफर कर दिया गया। उनके साथ अन्य घायल पूनम, अंकिता व रितेश का उपचार चल रहा है।
वहीं दूसरी कार में सवार चंचला देवी पत्नी रणजीत सिंह (55) निवासी गांव घल्लौर को प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर रेफर किया गया है। वहीं सचिन (26) को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।