राकेश सोनी। नादौन
शहर के श्मशानघाट के पास ब्यास नदी में एक महिला का नग्न अवस्था में शव मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शुक्रवार सुबह किसी ने नदी में शव को देखकर पुलिस को सूचना दी।
इस पर थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि यह शव नदी में बहकर जलस्तर कुछ घटा तो यह दिखाई दिया। महिला की उम्र करीब 65 वर्ष लग रही है।
एक बाजू पर कंगन के अलावा और कुछ नहीं है। पुलिस ने शब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।