राकेश सोनी। नादौन
डीएवी भडोली के छात्र प्रज्ञ दत्त ने जिला स्तरीय स्पर्धा में भाषण में अव्वल रहकर स्कूल का नाम चमकाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने कहा कि यह स्पर्धा सीनियर सेकेंडरी स्कूल कल्लियारा गगल में 9 और 10 अक्तूबर को करवाई गई।
इसमें 20 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य ने प्रार्थना सभा में प्रज्ञ दत्त को बधाई दी। उन्होंने अन्य छात्रों को भी अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए कहा।