राकेश सोनी। नादौन
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में सत्र 2023-24 के लिए एनसीसी की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रथम वर्ष के इच्छुक छात्र और छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके मैट्रिक का सर्टिफिकेट लगाकर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट यशपाल चोपड़ा के पास 10 अगस्त शाम 3:00 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम ने दी है। उन्होंने कहा कि तय समय के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। चयन प्रक्रिया को 4 एचपी इंडिपेंडेंट कंपनी एनसीसी हमीरपुर के अधिकारी पूरा करेंगे।