राकेश सोनी। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के तहत पड़ते क्षेत्र में एक व्यक्ति ने छात्र पर छोटी सी कहासुनी पर चाकू से वार कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक भट्ठा का आईटीआई छात्र अभिषेक धीमान नादौन से बस से अपने दोस्तों के साथ घर जा रहा था। बस में एक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से एक छात्रा को परेशान कर रहा था। अभिषेक और उसके दोस्तों ने उस व्यक्ति से गालियां देने का कारण पूछा तो वह उनसे झगड़ने लगा।
भीड़ में उसने लड़की के मुंह पर तमाचा मार दिया। बीच-बचाव में आए अभिषेक और उसके दोस्तों ने जब उसे रोका तो उसने चाकू निकालकर अभिषेक के पर वार कर दिया। यह अभिषेक के सीने में लगा। गनीमत यह रही कि अभिषेक के सीने में मामूली सी चोट लगी। इसके बाद अभिषेक को तुरंत नादौन अस्पताल लाया गया, जहां पर उसका इलाज किया गया। पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है।