राकेश सोनी। नादौन
कोहला कलूर बिलक्लेशर महादेव संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य आरंभ हो गया है। इसके कारण यह मार्ग 17 अगस्त तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।
एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल ने बताया कि इस मार्ग का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को एसडीएम कार्यालय से वाया गुरुद्वारा मार्ग होकर बस अड्डा के लिए जाने वाले संपर्क मार्ग का वैकल्पिक प्रयोग कर सकते हैं।