राकेश सोनी। नादौन
ओबीसी प्रकोष्ठ नादौन कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी बबलू को खाद्य आपूर्ति विभाग का निदेशक नियुक्त करने पर कांग्रेस कार्यकर्ता खुश हैं। नादौन के कोहला गांव के राजेंद्र चौधरी की नियुक्ति की सूचना मिलते ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस युवा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
गौर हो कि राजेंद्र चौधरी की गिनती मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बेहद करीबियों में होती है। वह वर्ष 2003 से सुक्खू के साथ संघर्ष करते आ रहे हैं। उनको संगठनात्मक गतिविधियों का काफी अनुभव है। 2003 में कॉलेज कैंपस अध्यक्ष बनने के बाद आरंभ हुए राजनीतिक सफर में वह कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कार्य कर चुके हैं।
वह एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रहकर चुके हैं। राजेंद्र चौधरी की युवाओं में अच्छी पैठ है। एचआरटीसी के निदेशक मोंटी संधू, विजय ठाकुर, डॉ. मोहन, संदीप, अशोक संधू, पूर्व पंचायत प्रधान बालकराम एवं धर्मपाल, दीपक, कमलजीत, अमित, नवनीश, सुनील, कशिश सहोत्रा, सोनू कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र चौधरी को बधाई दी है।
राजेंद्र चौधरी ने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसके माध्यम से जनसेवा के लिए वह पूरी मेहनत और लगन से कार्य करेंगे।