राकेश सोनी। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के तहत नादौन-हमीरपुर एनएच पर जलाड़ी गांव के पास बाइक के ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्धा की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक उसके पति को नादौन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रेमचंद (75) व उनकी पत्नी विमला देवी (70) एचपी 22ए 0836 बाइक पर सवार होकर अपने गांव भूंपल गांव से भड़ोली में अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे कि जलाड़ी गांव के निकट एक मोड़ पर ट्रक नंबर एचपी 23 बी 6061 की चपेट में आ गए। इससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने वृद्धा विमला देवी को मृत घोषित कर दिया। उनके पति प्रेमचंद को हमीरपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस इस संबंध में केस दर्ज कर जांच कर रही है।