राकेश सोनी। नादौन
डीएवी स्कूल हमीरपुर में 12 अगस्त को चौथी रैपिड चेस्लॉजी चेस चैंपियनशिप होगी। इसके प्रमुख एर्बिटर किशन चंद ने बताया कि इस चैंपियनशिप का आयोजन चेसलॉजी चेस अकादमी कर रही है। अकादमी प्रदेश में 15 से अधिक प्रतियोगिताओं आयोजन करवा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में 10, 12, 14 वर्ष से कम आयु के लड़के और लड़कियां और खुली श्रेणी शामिल हैं। इस प्रतिस्पर्धा में आने वाले सभी खिलाड़ियों में से टॉप के लगभग 70 खिलाड़ियों को बुक प्राइज तथा स्मृतिचिन्ह दिए जाएंगे। आयोजन सचिव सारिका ठाकुर इस चैंपियनशिप की सुचारू निष्पादन का प्रभार संभालेंगी। तकनीकी पहलुओं की सहायता करने के लिए अनूप शर्मा तकनीकी एर्बिटर नियुक्त किए गए हैं। डिप्टी चीफ एर्बिटर के रूप में नैंसी पटियाल तथा अनिल वालिया को मीडिया इंचार्ज के रूप में नियुक्त किया गया है। स्कूल प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने कहा कि यह चैंपियनशिप छात्रों के लिए एक अद्वितीय अवसर है। आयोजकों ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अगस्त है।